Connect with us

Jaipur museum

The launch ceremony of Sarvamangalaya Sanatana Dharma Foundation

Published

on

जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने दिनांक 06/09/2024 को एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ जय श्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, महापुरा में आयोजित सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ समारोह में शिरकत की और मंच साझा किया। इस अवसर पर आयोजित सनातन जयघोष कार्यक्रम में दीदी जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को विशेष बना दिया।

दीदी जी ने कार्यक्रम की शुरुआत में संतों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और गाय का वंदन कर सामाजिक और आध्यात्मिक संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल की। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण और पारंपरिक मूल्यों की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है। दीदी जी ने अपने उद्बोधन के पश्चात उपस्थित संतो को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद प्रदान किया, जो हमारे आध्यात्मिक भावनाओं और परमात्मा के आशीर्वाद का प्रतीक है ।

साथ ही, बीके चंद्रकला दीदी ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर संतों का आदरपूर्वक अभिवादन किया और उन्हें हमारे सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया। यह निमंत्रण आध्यात्मिक संवाद और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हमें विश्वास है कि इससे हमारे आध्यात्मिक प्रयासों को और अधिक दिशा मिलेगी। यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समारोह था, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और संतों के मार्गदर्शन से हमारे प्रयासों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का एक उत्कृष्ट अवसर भी था।

 

  1. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ वृक्षारोपण करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी।
  2. संतों के साथ गाय का वंदन करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी।
  3. विद्यालय के बच्चों द्वारा दीदी जी और संतों का स्वागत करते हुए।
  4. जनसमूह के साथ उपस्थित राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी।
  5. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती को ईश्वरीय सौगात प्रदान करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी।
  6. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती को सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण देते हुए राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी और राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी।

 

brahma kumaris vaishalinagar

जयपुर म्यूज़ियम सबज़ोन के तत्वावधान में शहर एवं आसपास के 12 स्थानों पर भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किये गए-716 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

Published

on

By

जयपुर, 24 अगस्त 2025 (रविवार)

ब्रह्माकुमारीज़ रक्तदान शिविरों में लोगों का उत्साह चरम पर

जयपुर में 12 शिविरों में सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर म्यूज़ियम सबज़ोन के तत्वावधान में जयपुर शहर एवं आसपास के 12 स्थानों पर भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

इन शिविरों में सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर विश्व बंधुत्व और मानव सेवा का संदेश दिया। सुबह से ही रक्तदाताओं में विशेष जोश देखने को मिला। युवाओं से लेकर 60 वर्ष तक के महिला-पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

प्रमुख अतिथि एवं नेतृत्व

  • जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा –
    “रक्तदान आशीर्वाद प्राप्त करने का आसान जरिया है। इससे देने का भाव विकसित होता है और व्यक्ति बिना मेहनत भी अपना भाग्य निर्मित कर सकता है।”
  • शिविर में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जरभाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ और जिला प्रमुख रमा चौपड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षा एवं उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विभिन्न शिविरों में रक्तदान की स्थिति

  1. बापू नगर एवं अर्जुन नगर – प्रभारी बीके जयंती बहन एवं बीके भावना बहन,
    उपस्थिति: डॉ. अंकित सिंघवी (सीके बिड़ला हॉस्पिटल), प्रो. वाई.एस. रमेश (निदेशक, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय), पार्षद जय वशिष्ठ – 60 यूनिट
  2. बनीपार्क, शास्त्री नगर एवं विद्याधर नगर – प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन, बीके उमा बहन एवं बीके रेनुका बहन,
    उपस्थिति: डॉ. गोपाल शर्मा (एडिटर समाचार जगत एवं विधायक सिविल लाइंस), आत्माराम गुप्ता (डायरेक्टर ए.आर.जी. ग्रुप), पार्षद सुभाष व्यास – 82 यूनिट
  3. ढेहर का बालाजी – प्रभारी बीके शीतल बहन,
    उपस्थिति: डॉ. संजय बियानी (बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज) – 26 यूनिट
  4. फुलेरा – प्रभारी बीके रेखा बहन,
    उपस्थिति: पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, अधिवक्ता महेश चंद शर्मा, पार्षद गजेंद्र सिंह – 21 यूनिट
  5. मुरलीपुरा – प्रभारी बीके अनामिका बहन,
    उपस्थिति: भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल – 30 यूनिट
  6. गोविंद नगर – प्रभारी बीके रोज़ी बहन एवं बीके रुनझुन बहन,
    उपस्थिति: हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, उद्योगपति प्रताप महेश्वरी – 43 यूनिट
  7. चोमू – प्रभारी बीके प्रेम बहन एवं बीके मंगला बहन,
    उपस्थिति: पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत – 67 यूनिट
  8. निवारू – प्रभारी बीके अजय रानी बहन,
    उपस्थिति: समाजसेवी रामप्रकाश वैद, डॉ. राघव मीणा (मेडिकल अधिकारी) – 54 यूनिट
  9. शाहपुरा – प्रभारी बीके सुलभा बहन – 18 यूनिट
  10. सांभरलेक – प्रभारी बीके उर्मिला बहन,
    उपस्थिति: उपखंड अधिकारी ऋषि राज कपिल, थानाधिकारी राजेंद्र यादव, प्रिंसिपल टीकम मालाकार, महंत अर्जुन दास महाराज – 127 यूनिट
  11. कोटपुतली – प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन,
    उपस्थिति: पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, अशोक बंसल (चेयरमैन, हंस ग्रुप ऑफ एजुकेशन) – 70 यूनिट
  12. वैशाली नगर – प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी एवं बीके चंद्रकला दीदी,
    उपस्थिति: महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा – 118 यूनिट

कुल रक्तदान

इन सभी शिविरों में मिलाकर 716 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

Continue Reading

brahma kumaris vaishalinagar

रक्षाबंधन पर राजस्थान राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर दी शुभकामनाएं

Published

on

By

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर म्यूजियम सबज़ोन  की ओर से प्रदेश के राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भ्राता भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री बहन दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा  एवं पूर्व मुख्यमंत्री भ्राता  अशोक गहलोत को राखी बांधी गई तथा उन्हें सोगात भेंट कर दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं राष्ट्र सेवा के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर आपसी भाईचारे, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए सभी नेताओं ने रक्षाबंधन की बधाई दी और बहन–भाई के इस पावन रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

तस्वीरों का विवरण (क्रमानुसार सूची)

  1. राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं  बीके जयंती।
  2. राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े को सोगात भेंट – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके जयंती, बीके एकता, बीके रतन भाई एवं बीके दिवाकर भाई ।
  3. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राखी बांधते हुए  – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके जयंती ।
  4. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सोगात – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके जयंती, बीके एकता, बीके रतन भाई एवं बीके दिवाकर भाई ।
  5. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी एवं बीके एकता ।
  6. राखी बांधने के पश्चात उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ  – बीके चंद्रकला दीदी, बीके एकता एवं बीके दिवाकर भाई ।
  7. उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा को राखी बांधते हुए – बीके लक्ष्मी दीदी एवं बीके एकता।
  8. उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा को  सौगात देते हुए  – बीके लक्ष्मी दीदी, बीके एकता एवं बीके कुणाल भाई ।
  9. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राखी बांधते हुए  – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके एकता ।
  10. राखी बांधने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके एकता एवं बीके दिवाकर भाई ।
Continue Reading

Brahma Kumaris Vaishalinagar