Connect with us

Jaipur museum

The launch ceremony of Sarvamangalaya Sanatana Dharma Foundation

Published

on

जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने दिनांक 06/09/2024 को एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ जय श्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, महापुरा में आयोजित सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ समारोह में शिरकत की और मंच साझा किया। इस अवसर पर आयोजित सनातन जयघोष कार्यक्रम में दीदी जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को विशेष बना दिया।

दीदी जी ने कार्यक्रम की शुरुआत में संतों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और गाय का वंदन कर सामाजिक और आध्यात्मिक संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल की। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण और पारंपरिक मूल्यों की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है। दीदी जी ने अपने उद्बोधन के पश्चात उपस्थित संतो को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद प्रदान किया, जो हमारे आध्यात्मिक भावनाओं और परमात्मा के आशीर्वाद का प्रतीक है ।

साथ ही, बीके चंद्रकला दीदी ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर संतों का आदरपूर्वक अभिवादन किया और उन्हें हमारे सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया। यह निमंत्रण आध्यात्मिक संवाद और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हमें विश्वास है कि इससे हमारे आध्यात्मिक प्रयासों को और अधिक दिशा मिलेगी। यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समारोह था, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और संतों के मार्गदर्शन से हमारे प्रयासों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का एक उत्कृष्ट अवसर भी था।

 

  1. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ वृक्षारोपण करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी।
  2. संतों के साथ गाय का वंदन करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी।
  3. विद्यालय के बच्चों द्वारा दीदी जी और संतों का स्वागत करते हुए।
  4. जनसमूह के साथ उपस्थित राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी।
  5. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती को ईश्वरीय सौगात प्रदान करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी।
  6. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती को सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण देते हुए राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी और राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी।

 

Brahma Kumaris Vaishalinagar