Connect with us

News

Jaipur(Rajasthan) : Health Minister Dr. Subhash Garg Inaugurates De-addiction Awareness Exhibition

Published

on

De-addiction awareness exhibition being organized at Mandawar (Town- Mahua), in collaboration with Lions Club on 5th Jan’20. Dr. Subhash Garg, State Minister for Medical & Health Dept, Govt. of RAJASTHAN. inaugurated the exhibition.
 
Around 300 people benefited from the camp. Rajyogini BK Sushma didi also graced the occasion with her divine presence.  Dr. Subhash Garg praised the efforts being made by Brahmakumaris in de-addiction awareness, especially the ” Mera Bharat Vyasan Mukt Bharat” project.

brahma kumaris vaishalinagar

जन्माष्टमी महोत्सव पर मनमोहक चैतन्य झांकियों का आयोजन

Published

on

By

जयपुर, वैशाली नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज के राजयोग भवन में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अद्वितीय चैतन्य झांकियों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव राजयोगी मृत्युंजय भाई, प्रयागराज प्रभारी राजयोगिनी मनोरमा दीदी, जयपुर प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी, और स्थानीय पार्षद प्रवीण यादव के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 
 
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही चैतन्य झांकियां, जो श्रीकृष्ण के विभिन्न जीवन प्रसंगों का जीवंत चित्रण कर रही थीं। झांकियों में गोकुल के बाल कृष्ण, राज दरबार , रास लीला, गुरुकुल, श्रीकृष्ण झूला झूलते हुए, सत्यभामा द्वारा श्रीकृष्ण को तोलना और  मीरा जी का भावपूर्ण दृश्य जैसे प्रसंगों को बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। झांकियों की सजीवता और सौंदर्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आईएएस मंजू राजपाल सहित हज़ारों श्रद्धालुओं ने झांकियों का दर्शन किया और कार्यक्रम की सराहना की। ब्रह्माकुमारीज के इस आयोजन में समाज के हर वर्ग से लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी के इस पर्व को अध्यात्मिक वातावरण में मनाया और श्रीकृष्ण के जीवन संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला दीदी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।
 
कार्यक्रम का समापन  श्रीकृष्ण की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संगठन के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
Continue Reading

brahma kumaris vaishalinagar

सुषमा दीदी जी को श्री कलराज मिश्र जी ने योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए योग विभूति सम्मान से सम्मानित किया |

Published

on

By

राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी जी को राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र जी ने योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए योग विभूति सम्मान से सम्मानित किया |
जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी की पहल पर राजस्थान के प्रतिष्ठित योगाचार्यों एवं योग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को कल 13 अगस्त 2023 को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया | इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री घनश्याम तिवारी सहित हजारों की संख्या में राजस्थान से आये हुए योग प्रेमी उपस्थित रहे |
Continue Reading

brahma kumaris vaishalinagar

Meeting with the Hon’ble President of India Smt Droupadi Murmu Ji

Published

on

By

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों हेतु दिनांक 13 जुलाई 2023 को पधारी  थी | राजस्थान विधानसभा संबोधन एवं खाटू श्याम जी दर्शन के पश्चात दिनांक 15 जुलाई 2023 को जयपुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए प्रस्थान से पूर्व जयपुर के प्रतिष्ठित महानुभावो को मुलाकात हेतु आमंत्रित किया गया |

जयपुर म्यूजियम प्रभारी राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने राष्ट्रपति के विदाई कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महामहिम को प्रभु स्मृति चिन्ह भेंट कर ब्रह्माकुमारीज जयपुर द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण प्रदान किया | दीदी जी ने राष्ट्रपति को राजधानी दिल्ली  यात्रा के मंगलमय की  कामना करते हुए  पुष्प गुच्छ प्रदान किये  | मुलाकात के दौरान जयपुर वैशाली नगर प्रभारी बीके चन्द्रकला बहन, बीके एकता बहन, भ्राता बीके          राजेश  असनानी जी  एवं बीके पारस भाई उपस्थित रहे |

Continue Reading

Brahma Kumaris Vaishalinagar