Connect with us

LIVE

LIVE 20th Feb 04.30 PM : Unconditional Love by Dr Prem Masand Mount Abu

Published

on

brahma kumaris vaishalinagar

रक्षाबंधन पर राजस्थान राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर दी शुभकामनाएं

Published

on

By

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर म्यूजियम सबज़ोन  की ओर से प्रदेश के राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भ्राता भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री बहन दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा  एवं पूर्व मुख्यमंत्री भ्राता  अशोक गहलोत को राखी बांधी गई तथा उन्हें सोगात भेंट कर दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं राष्ट्र सेवा के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर आपसी भाईचारे, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए सभी नेताओं ने रक्षाबंधन की बधाई दी और बहन–भाई के इस पावन रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

तस्वीरों का विवरण (क्रमानुसार सूची)

  1. राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं  बीके जयंती।
  2. राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े को सोगात भेंट – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके जयंती, बीके एकता, बीके रतन भाई एवं बीके दिवाकर भाई ।
  3. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राखी बांधते हुए  – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके जयंती ।
  4. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सोगात – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके जयंती, बीके एकता, बीके रतन भाई एवं बीके दिवाकर भाई ।
  5. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी एवं बीके एकता ।
  6. राखी बांधने के पश्चात उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ  – बीके चंद्रकला दीदी, बीके एकता एवं बीके दिवाकर भाई ।
  7. उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा को राखी बांधते हुए – बीके लक्ष्मी दीदी एवं बीके एकता।
  8. उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा को  सौगात देते हुए  – बीके लक्ष्मी दीदी, बीके एकता एवं बीके कुणाल भाई ।
  9. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राखी बांधते हुए  – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके एकता ।
  10. राखी बांधने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके एकता एवं बीके दिवाकर भाई ।
Continue Reading

LIVE

LIVE 04/12/2022 | BK Shivani Didi from Jaipur Vaishali Nagar । Today Murli ।आज की मुरली।

Published

on

By

Today Murli ।आज की मुरली। 04/12/2022 by BK Shivani Didi from Jaipur Vaishali Nagar/ PRABHU NIDHI

Continue Reading

brahma kumaris vaishalinagar

23 बहनों का भव्य समर्पण समारोह – Grand Samarpan Samaroh of 23 Sisters

Published

on

By

 जयपुर की सड़कों पर उस समय अध्यात्म की अनूठी धारा बह निकली जब जयपुर म्यूजियम सबज़ोन के वैशाली नगर सेवाकेंद्र की  रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में सेवाकेंद्र  द्वारा 16 बग्गियों पर सवार 23 युवा बाल ब्रह्मचारिणी बहनों का कारवां निकला | सैकड़ों की तादाद में लोगों ने जगह – जगह फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया | इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए सड़कों पर लोग ठहर गए | सबसे पहले बग्गी में ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका तथा यूरोपियन सेवाकेन्द्रों की निदेशिका राजयोगिनी बीके जयन्ती दीदी  सवार होकर उनका गौरव बढ़ा रही थी |
       वैशाली नगर सेवाकेंद्र से समारोह स्थल तक तीन किलोमीटर शोभायात्रा निकाली गयी | समरोह स्थल पर हजारों की तादात में इन बहनों के दर्शन हेतु उमड़ पड़े थे | समर्पित होने वाली बहनों का भव्य स्वागत सत्कार तथा सजाधजा कर मंच पर बिठाया गया | सफ़ेद साड़ी और पीली चुनरी ओढ़े बहनों का रूहानी आकर्षण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था |
       इस अवसर पर संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयन्ती दीदी ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों और सपूतों की धरती है | यहाँ की संस्कृति में त्याग और तपस्या का बल पहले से ही मौजूद है | इन बेटियों ने यह जीवन अपनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि नारी समाज को बदलने का बीड़ा उठा सकती है | परमात्मा का ज्ञान और उनके तरफ अग्रसर कर जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है | वे माता-पिता धन्य है जो इन बेटियों को ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित किया है |
          ब्रह्माकुमारीज़, जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिन बीके सुषमा दीदी ने कहा कि समर्पित होने वाली 23 बहनों में से 17 बेटियां राजस्थान की है | 5 बेटियां छतीसगढ़ से एवं 1 आसाम से है | इन्हें 5 साल तक प्रशिक्षित कर फिर ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है | समर्पित होने के बाद ये सभी बहनें अलग-अलग सेवाकेन्द्रों पर जाकर ईश्वरीय सेवा की कमान संभालेगी |
          ब्रह्माकुमारीज़ के कर्यकारी सचिव राजयोगी बीके मृत्युंजय भाई जी ने कहा कि परमात्मा शिव  माताओं बहनों को आगे कर नयी दुनिया का निर्माण कर रहे है |संस्थान नारी शक्ति का प्रबल उदाहरण है | ये ही बेटियां एक दिन समाज को बदलेंगी | उन्हें बधाई |
          कार्यक्रम में मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी बीके करुणा भाई जी, ग्लोबल हॉस्पिटल से राजयोगी बीके डॉ. प्रताप मिढा जी, महादेव नगर की प्रभारी राजयोगिनी बीके चन्द्रिका दीदी, अलाहबाद से राजयोगिनी बीके मनोरमा दीदी, जींद से राजयोगिनी बीके विजय दीदी सहित कई महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किये | तथा समर्पित होने वाली बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | इनके समर्पण की सारी रस्में पूरी की गयी |
          इस अवसर पर उनके माता-पिता ने अपनी बेटियों को परमात्मा को साक्षी मानकर सेवा के लिए समर्पित कर दिया | जब माता-पिता और भाइयों ने अपनी बहनों को संस्थान में सेवा के लिए समर्पित किया तब सभी की आँखे छलक गयी | समर्पित होने वाली बहनों को पीली चुन्नी और मुकुट के साथ सजाया गया | श्वेत वस्त्रों में ये बहनें फ़रिश्ते लग रही थी |
Continue Reading

Brahma Kumaris Vaishalinagar