Connect with us

brahma kumaris vaishalinagar

वैशाली नगर : रक्षाबंधन स्नेहमिलन समारोह

Published

on

जयपुर वैशाली नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर के मैडिटेशन हॉल में रविवार को रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया |  ब्रह्माकुमारीज की उपक्षेत्रीय संचालिका बीके सुषमा दीदी ने कहा की रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के स्नेह तथा पारिवारिक रिश्तों के साथ साथ धर्म, समाज तथा राष्ट्र को एकजुट करने का सन्देश देता है इसलिए हम सभी को इस पवन पर्व पर राष्ट्रिय एकता को और अधिक सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए | साथ ही उन्होंने कहा की यह त्यौहार ख़ुशी एवं प्रसन्नता को भी व्यक्त करता है इसलिए समय आ गया है की हम अपने मन में ख़ुशी एवं स्थायी प्रसन्नता का रास्ताढूंढ कर उसको अमल में लाया जाये इसके लिए उन्होंने राजयोग ही एकमात्र सहारा बताया तथा कहा की राजयोग ही मनुष्य के पाप, रोग, शोक तथा दुःख को ख़त्म करने की शक्ति रखता है तथा मनुष्य इसके नित्य अभ्यास से ख़ुशी, शक्ति एवं प्रसन्नता का अनुभव कर सकता है, साथ ही उन्होंने बहन के प्रति भाई के कर्तव्यों को भी याद दिलाया तथा सभा में उपस्थित सभी महानुभावों को राजयोग का अभ्यास भी करवाया |

इस अवसर पर सेंटर प्रभारी बीके चन्द्रकला दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बहिन को आश होती है की इस दुनिया में मेरा भाई बेठा है जो मुश्किल घडी में उसकी रक्षा करेगा लेकिन वर्तमान समय का नजारा कुछ ओर ही नज़र आता है इसके लिए उन्होंने परमात्मा के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ने की बात कही तथा परमात्मा के साथ पवित्रता एवं शक्तियों की राखी बंधवाने हेतु प्रेरित किया| उन्होंने सभा को परमात्मा के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ने की विधि भी बताई | सभा में अधिवक्ता अम्बिका देसाई, उद्योगपति ग्यारसी लाल यादव, के सी यादव सहित अनेक भाई बहन उपस्थित रहे |

 

 

brahma kumaris vaishalinagar

Courtesy visit to H.E. Governor of Rajasthan Shri Haribhau Kisanrao Bagde ji

Published

on

By

आज दिनांक 07/09/2024 को राजयोगिनी सुषमा दीदी ने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि उसमें गहराई से आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों का आदान-प्रदान हुआ। सुषमा दीदी ने राज्यपाल महोदय को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और साथ ही ईश्वरीय सौगात तथा प्रभु प्रसाद भी भेंट स्वरूप प्रदान किया। यह प्रसाद न केवल परमात्मा के आशीर्वाद का प्रतीक था, बल्कि यह हमारे आध्यात्मिक परिवार की ओर से राज्यपाल महोदय के प्रति आदर और सम्मान का भाव भी प्रकट करता है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर बीके परिवार के अन्य सदस्य  बीके चन्द्रकला दीदी, बीके जयंती बहन, बीके एकता बहन और बीके पारस भाई भी उपस्थित थे।  राज्यपाल महोदय और ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के बीच गहन चर्चा हुई, जिसमें समाज में नैतिकता, शांति और आध्यात्मिकता के प्रसार पर विचार-विमर्श हुआ। गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर राज्यपाल महोदय से इस प्रकार की मुलाकात हमारे लिए बेहद प्रेरणादायक रही।

  1. महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी को गुलदस्ता भेंट करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी।
  2. महामहिम के साथ विचार-विमर्श करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी, बीके चन्द्रकला दीदी, बीके जयंती बहन, बीके एकता बहन और बीके पारस भाई।
  3. महामहिम को शॉल ओढ़ाकर सम्मान पूर्वक स्वागत करते हुए राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी, बीके चन्द्रकला दीदी, बीके जयंती बहन, बीके एकता बहन और बीके पारस भाई।
Continue Reading

brahma kumaris vaishalinagar

जन्माष्टमी महोत्सव पर मनमोहक चैतन्य झांकियों का आयोजन

Published

on

By

जयपुर, वैशाली नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज के राजयोग भवन में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अद्वितीय चैतन्य झांकियों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव राजयोगी मृत्युंजय भाई, प्रयागराज प्रभारी राजयोगिनी मनोरमा दीदी, जयपुर प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी, और स्थानीय पार्षद प्रवीण यादव के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 
 
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही चैतन्य झांकियां, जो श्रीकृष्ण के विभिन्न जीवन प्रसंगों का जीवंत चित्रण कर रही थीं। झांकियों में गोकुल के बाल कृष्ण, राज दरबार , रास लीला, गुरुकुल, श्रीकृष्ण झूला झूलते हुए, सत्यभामा द्वारा श्रीकृष्ण को तोलना और  मीरा जी का भावपूर्ण दृश्य जैसे प्रसंगों को बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। झांकियों की सजीवता और सौंदर्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आईएएस मंजू राजपाल सहित हज़ारों श्रद्धालुओं ने झांकियों का दर्शन किया और कार्यक्रम की सराहना की। ब्रह्माकुमारीज के इस आयोजन में समाज के हर वर्ग से लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी के इस पर्व को अध्यात्मिक वातावरण में मनाया और श्रीकृष्ण के जीवन संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला दीदी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।
 
कार्यक्रम का समापन  श्रीकृष्ण की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संगठन के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
Continue Reading

brahma kumaris vaishalinagar

सुषमा दीदी जी को श्री कलराज मिश्र जी ने योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए योग विभूति सम्मान से सम्मानित किया |

Published

on

By

राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी जी को राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र जी ने योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए योग विभूति सम्मान से सम्मानित किया |
जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी की पहल पर राजस्थान के प्रतिष्ठित योगाचार्यों एवं योग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को कल 13 अगस्त 2023 को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया | इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री घनश्याम तिवारी सहित हजारों की संख्या में राजस्थान से आये हुए योग प्रेमी उपस्थित रहे |
Continue Reading

Brahma Kumaris Vaishalinagar