जयपुर वैशाली नगर में म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान के ट्रेनिंग का शुभारंभ करते हुऐ सुषमा दीदी,dr. सतीश गुप्ताजी,चंद्रकला दीदी,गजानंद यादव पार्षद वैशालीनगर.
हर्षोल्लास से मनाया गया दिव्य अलौकिक अभिनन्दन समारोह वैशाली नगर सेवाकेंद्र के प्रभु निधि सभागार में, मधुबन में, इस वर्ष समर्पित हुई जयपुर की दो बहनों (बी.के. कमलेश बहन एवं बी.के. भावना बहन ) का अभिनन्दन समारोह 28 जुलाई,२019 को मनाया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ भ्राता एवं मीडियाविंग के चेयरमैन बी.के. करुणा भाई जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया की विश्व परिवर्तन के विशेष समय पर आध्यात्मिकता के श्रेष्ठ मार्ग पर चलना अर्थात सौभाग्यशालीबनना। भ्राता प्रताप सिंह जी ने अपनी शुभ प्रेरणाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अपने जीवन को परमात्मा की सेवा में वही समर्पित कर सकता है जिसने प्रभु प्रेम का रस लिया है । यह बहुत बड़ीमहानता है। उन्होंने सेवाकेंद्र के रूहानी एवं शक्तिशाली वायुमंडल को बहुत सरहाया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हुआ। मधुबन से पधारे गायक बी.के. हलधर भाई ने विशेष समर्पण के गीत गाकर समां बांधा। साथ ही नृत्य एवं नाटक नेसबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जे. के लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री आर. एल रैना, श्री राहुल सैनी,एस.डी.एम (बरवाडा) बी.के. सुषमा दीदी, बी.के चन्द्रकला और अन्य अनेक वरिष्ठ एवं अनुभवीवक्ताओं ने अपनी शुभ कामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों के माता-पिता एवं सम्बन्धियों सहित तक़रीबन एक हज़ार की संख्या में लोग उपस्थित थे।
VIPs in Jaipur related to politicians of both Congress and BJP, as mentioned in the individual photos.
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वैशाली नगर, जयपुर के राजयोग भवन में दिनांक २५ अगस्त २०१६ , गुरुवार सांय ७.३० बजे से श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
A 3-day Personality Development Shivir was held at Rajyoga Bhawan, Vaishali Nagar, Jaipur from 30th June to 2nd July, 2016. A batch of 50 kumaris participated...